मध्य प्रदेश के इंदौर में भगवान राम और देवी सीता पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन की गिरफ्तारी का मामला सामने आ रहा है. भाजपा विधायक (BJP MLA) के बेटे की शिकायत पर एक कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) और चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. फारूकी के खिलाफ इससे पहले भी हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणी को लेकर यूपी समेत अन्य राज्यो में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
भाजपा की विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे और हिन्द रक्षक संगठन के संरक्षक एकलव्य गौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुनव्वर फारूकी सीरियल ऑफेंडर है, जो पहले भी अपने कार्यक्रम में देवी-देवताओं का मजाक बना चुका है. इसके अलावा वह गोधरा कांड में मारे गए कारसेवकों के बारे में भी टिप्पणी कर चुका है. जिसमें वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी घसीट चुका है.
हिन्द रक्षक संगठन के संरक्षक एकलव्य गौड़ ने कहा कि कॉमेडियन के यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्हें पहले ही जानकारी लग गई थी. जिसकी वजह से उन्होंने इसका टिकट ले लिया था. उनके साथ संगठन के कई और सदस्य भी थे. इस दौरान जब वे कार्यक्रम में बैठे तो वह देवी-देवताओं और केंद्रीय मंत्री को लेकर मजाक कर रहा था. इसलिए उसे पकड़कर थाने ले जाया गया. साथ ही वीडियो को भी पुलिस को सौंपा गया है.
एकलव्य ‘हिंद रक्षक’ नामक स्थानीय संगठन के संयोजक हैं. मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया है कि कैफे में हंगामे के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हास्य कलाकार की पिटाई भी की, लेकिन एकलव्य ने इस आरोप से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक मामले के चार अन्य गिरफ्तार आरोपियों में एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव शामिल हैं जो स्थानीय निवासी हैं. यह मामला भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 269 (ऐसा लापरवाही भरा काम करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए तुकोगंज पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि वीडियो फुटेज के साथ एकलव्य की लिखित शिकायत पर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी और चार स्थानीय लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Also Read: बहराइच: भगवान कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी मुबीन हाशमी गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )