कॉमेडियन सुनील पाल का मुख्यमंत्री योगी को ‘धन्यवाद’, कहा- आप हमेशा UP के CM बने रहें

कॉमेडियन सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) ने उनके अपहरण के मामले में यूपी पुलिस की सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और पुलिस का धन्यवाद किया है। सुनील पाल ने एक वीडियो जारी कर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मेरठ के आसपास से उनका अपहरण हुआ था।

सुनील पाल ने वीडियो में क्या कहा?

सुनील पाल ने वीडियो में कहा, ‘मैं योगी सरकार और यूपी पुलिस का आभार प्रकट करता हूं। पुलिस ने बहादुरी से काम करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल मुठभेड़ में घायल हुआ है। अपराधियों को कड़ी सजा मिल रही है। योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत है। मैं प्रार्थना करता हूं कि योगी जी हमेशा मुख्यमंत्री बने रहें।’

अपहरण के मास्टरमाइंड लवी पाल ने किया सरेंडर

इस मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल ने बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है। कोर्ट ने इस संबंध में बिजनौर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। लवी के एक अन्य साथी आकाश ने भी सरेंडर के लिए अर्जी लगाई है। मेरठ पुलिस ने अपहरण मामले में आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, बिजनौर पुलिस ने लवी के चार अन्य साथियों को हिरासत में लिया है।

Also Read: बीते साढ़े सात साल में यूपी में मिलीं कितनी नौकरियां ?, सीएम योगी ने सदन में पेश किया आंकड़ा

पुलिस के मुताबिक, अपहरण के मास्टरमाइंड लवी और उसके गुर्गों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। लवी पाल पर केवल कॉमेडियन सुनील पाल का ही नहीं, बल्कि टीवी एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण का भी आरोप है। मेरठ और बिजनौर पुलिस इस मामले में लगातार दबिश दे रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )