वायरल हुई कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी की तस्वीरें, महाराजा से कम नहीं लग रहे कपिल

बॉलीवुड: स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से पारंपरिक पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपिल देरी से विवाह स्थल पर पहुंचे. दुल्हन गिन्नी पारंपरिक परिधान में माथा पट्टी, नथ और ईयरिंग्स के साथ लेयर्ड नेकपीस में दिखाई दीं.कपिल ने हरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी. उनकी पगड़ी में तीन कलगी लगी थी. साथ ही कपिल के हाथ में तलवार भी थी. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर भी शेयर की हैं.

 

शादी में पहुंचे एक मेहमान ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि जोड़े के परिवारों के करीबी लोग, उनको दोस्त शादी में मौजूद थे.

 

देखिये कपिल शर्मा की शादी की तस्वीरें…

 

 

Image result for kapil sharma wedding

 

Image result for kapil sharma wedding

 

 

इसके साथ ही कॉमेडी इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शादी में शरीक होने आए थे. टीवी के सभी सितारें कपिल की शादी में शामिल हुए. तो वहीं कपिल एक रिसेप्शन 14 दिसंबर को देंगे और वहीं दूसरा रिसेप्शन 24 दिसंबर को मुंबई में देंगे.

 

Also Read: जानिए किस अनोखे काम के लिए मिला सनी लियॉनी को अवॉर्ड

 

खाने की बात करें तो पंजाबी खाना परोसा गया था. इसके साथ ही कुछ विशेष थाई व्यंजन भी थे.कपिल शर्मा के करीबी ने बताया कपिल शर्मा का ये प्रोजेक्ट क्रिस्पी और एक दम नया होगा. हालांकि कपिल इस बारे में भी सोच रहे हैं कि वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन लाएंगे या फिर एक नया शो फिर से क्रिएट करेंगे. कपिल का शो 15 दिसंबर से ऑनएयर हो सकता है.

 

Also Read: समंदर की सर्द हवाओं को भी मात देती है पूनम के हुस्न की गर्मी, देखें वायरल Video

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )