CWG 2022: शटलर पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, फाइनल में कनाडाई प्लेयर को हराया

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के आखिरी दिन पीवी सिंधु (PV Sindhu) का कनाडा की मिशेली ली को हराकर गोल्‍ड मेडल पर कब्‍जा कर लिया है. सिंधु ने मिशेली को पहले सेट में 21-15 से मात दी। इसके बाद दूसरे सेट के दौरान भी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. उन्‍होंने इस सेट में कनाडा की शटलर को 21-13 से हराया. इसके सा‍थ ही भारत ने पदकतालिका में एक स्‍थान की बढ़त के साथ चौथा स्‍थान प्राप्‍त कर लिया है. न्‍यूजीलैंड अब पांचवें स्‍थान पर खिसक गया है.

पीवी सिंधु मैच में सिंधु शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिख रही थीं. लिहाजा उन्होंने आसानी से यह मुकाबला अपने नाम किया. आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिंधु कोई मुकाबला नहीं हारी हैं. हालांकि, टीम इवेंट में भारत को रजत के साथ संतोष करना पड़ा था, लेकिन महिला एकल में सिंधु ने सोना दिलाया है. पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया था.

कॉमनवेल्थ गेम्स में ओवरऑल 5वां मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का यह मेडल ओवरऑल 5वां मेडल है. सिंधु ने गोल्ड कोस्ट 2018 में मिक्स्ड टीम के साथ गोल्ड मेडल और वुमेंस सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीता था. उसके पहले ग्लास्गो 2014 गेम्स में उन्होंने मिक्स्ड टीम में सिल्वर और वुमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

सिंधु ने 8 साल बाद लिया हार का बदला

फाइनल में पीवी सिंधु ने जिस मिशेल ली को हराया है, ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को शिकस्त दी थी. ऐसे मे सिंधु ने मिशेल ली से 8 साल बाद उस हार का बदला भी ले लिया. सिंधु को फाइनल मुकाबला जीतने के लिए 48 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.

Commonwealth Games 2022 PV Sindhu

चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

पीवी सिंधु (PV Sindhu) के इस जीत के साथ ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में मेडल टेली में भारत 19 गोल्ड के साथ चौथे स्थान पर है. इसके साथ ही भारत की झोली में 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. 66 गोल्ड के साथ आस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड में टॉप पर और 55 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.

Also Read: CWG 2022: भारत की महिला टीम ने रचा इतिहास, लॉन बॉल्स में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )