उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concert) के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल, 20 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित होने वाला था लेकिन उससे पहले ही ये घटना घट गई. चैरिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट (Charity Music Concert) कराने वाली कंपनी लाखों रुपए की ठगी करके फरार हो गई.
एक इवेंट कंपनी ने इकाना स्टेडियम में म्यूजिक शो कराने के विज्ञापन पूरे शहर में लगवाए. फिर बुक माय शो से जमकर टिकट बुक किए. यह म्यूजिक नाइट 20 नवंबर को होनी थी. मगर, इसके ठीक दो दिन पहले इवेंट कराने वाली कंपनी के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गए. साथ ही बुक माय शो से डिटेल भी हट गई. ऐसा होते ही टिकट बुक कराने वाले लोग परेशान हो गए.
वहीं, विभागों की तरफ से परमिशन न मिलने पर इकाना स्टेडियम की तरफ से कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया. इकाना प्रशासन ने कहा है, ”स्टेडियम की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है. यह कार्यक्रम श्री सुविधा फाउंडेशन ने आयोजित किया था. उसके अधिकृत व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है.”
इस शो में अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अभिनेत्री सनी लियोनी, म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया, सिंगर सचेत और परंपरा सहित कई बड़े नाम शामिल होने थे. इकाना क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन 2017 में हुआ था. जिसके बाद 6 नवंबर 2018 को इकाना स्टेडियम ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक T20 मैच के रूप में अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी की इसी के साथ इकाना स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने वाला भारत का 52वां स्टेडियम बन गया.
श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोगों के साथ ठगी की है. कंपनी के मालिक समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी का फोन स्विच ऑफ आ रहा है. 1.5 करोड़ रुपये में इकाना स्टेडियम से डील हुई और सिर्फ 11 लाख एडवांस जमा किए गए. टिकट की कीमत 499 रुपये से लेकर 6 हजार रुपये तक की थी. Book my show के जरिए लगभग 450 टिकट बिके. ये कंपनी गुजरात की है और लखनऊ के सदर इलाके में इसका दफ्तर है.
लखनऊ में डिलीशियस डिलाइट के नाम पर रेस्टोरेंट है. कंपनी के साथ जुड़े इन्वेस्टर भी परेशान हैं क्योंकि मालिक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इकाना स्टेडियम ने भी 19 नवंबर तक का समय दिया है. अगर भुगतान नहीं हुआ तो एनओसी नहीं देंगे और ना ही इवेंट हो सकेगा.
DCP साउथ राहुल राज के मुताबिक, ”रणदीप भाटिया की तहरीर पर विराज त्रिवेदी, श्वेती त्रिवेदी, जयंती, देरावली, मौलिक और सुविधा फांडेशन के डायरेक्टर समीर शर्मा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जाएगी.”
DCP साउथ राहुल राज ने बताया, ”इकाना स्टेडियम में सुविधा फाउंडेशन की तरफ से विराज त्रिवेदी ने लाइफ चैरिटी कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. इसके लिए इवेंट कंपनी की तरफ से महीनों से तैयारी की जा रही थी. लेकिन, शो होने से दो दिन पहले से ही इवेंट कंपनी के भागने की खबर फैल गई. इससे इवेंट से जुड़े लोग आयोजक विराज त्रिवेदी से संपर्क करने लगे. मगर, उसका नंबर लगातार बंद बताने लगा.”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )