उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को दिसबर 2024 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि 2025 में कुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालु इसका इस्तेमाल कर सके.
मुख्यमंत्री ने रविवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गंगा एक्सप्रेसवे, इंडस्ट्रियल कोरिडोर, डिफेंस कोरिडोर को तेजी से पूरा किया जाए.
बैठक के बाद जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेस को पूरा कर लिया जाए, साथ ही इंडस्ट्रियल क्लस्टर को भी इसके साथ तैयार किया जाएगा. इसके लिए जगह तय करने के लिए कहा गया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े पांच सालों में जबरदस्त विकास के कार्य उत्तर प्रदेश में हुए हैं. 2017 तक सिर्फ 2 एक्सप्रेसवे प्रदेश में थे, लेकिन आज 6 एक्सप्रेस वे हो गए हैं. नेशल हाईवे पिछले पांच साल में दो गुने हो गए हैं. बॉर्डर इलाको में कनेक्टिविटी बेहतर हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत में नया उत्तर प्रदेश नई पहचान एक्सप्रेस प्रदेश के तौर पर हासिल कर रहा है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को पहले ही देश को समर्पित किया जा चुका है, जबकि गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे तैयार हो रहे हैं.
योगी ने कहा कि जरूरी है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ना जरूरी है, जोकि बुंदेलखंड की लाइफलाइन बन गया है, यह झांस को चित्रकूट से जोड़ता है. इसके लिए बजटे पास कर दिया गया है. नया एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की विकास रफ्तार को बढ़ाएगा. प्राथमिक स्टडी के अनुसार चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 20 किलोमीटर लंबा होगा, जबकि झांसी लिंक एक्सप्रेसवे की लंबाई 125-135 किलोमीटर होगी. दोनों नए एक्सप्रेसवे के लिए भू अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )