सोनिया-राहुल पर कार्रवाई पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने देशभर में ED दफ्तरों पर किया प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार्जशीट दाखिल किया है। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया है।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं का कहना है कि ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने और दबाव में लाने के लिए किया जा रहा है। इसी के चलते कांग्रेस देश के विभिन्न राज्यों में ED कार्यालयों और जिला स्तर पर केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों के बाहर प्रदर्शन कर रही है।

Also Read- लैंड डील मामला: राहुल गांधी के ‘जीजाजी’ को ED का समन, पैदल ही दफ्तर पहुंच गए रॉबर्ट वाड्रा

PM मोदी और अमित शाह पर आरोप

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को धमकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने चार्जशीट को राजनीति से प्रेरित करार दिया।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस ?

यह मामला वर्ष 2012 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर एक याचिका से शुरू हुआ था, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनसे जुड़ी कंपनियों पर नेशनल हेराल्ड अखबार की संपत्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। ED ने हाल ही में इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को जब्त करने के आदेश जारी किए हैं।अब इस केस की अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में होनी है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से केस डायरी भी तलब की है।

Also Read- कांग्रेस और सोनिया गांधी पर बकाया है किराए का 18 लाख, BJP नेता ने चलाया #SoniaGandhiReliefFund, अकाउंट में भेजे 10 रुपए

विपक्ष को निशाना बनाने की साजिश – इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “ED जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने राहुल गांधी की गुजरात यात्रा और उसी समय चार्जशीट दाखिल होने को लेकर केंद्र की “क्रोनोलॉजी” पर सवाल उठाए।

राजनीति से प्रेरित मामला – सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी केंद्र की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “यह मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम इस मामले का कानूनी तरीके से सामना करेंगे।”

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )