कांग्रेस ने रायबरेली (Raebareli) की विधायक अदिति सिंह (MLA Aditi Singh) की सदस्यता रद्द (disqualification) करने के लिए याचिका दायर की है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (Aradhna Mishra) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने यह याचिका दाखिल की है. दरअसल, अदिति सिंह ने पार्टी के खिलाफ जाकर गांधी जयंती पर आयोजित विशेष सत्र में हिस्सा लिया था. इस पर उनको नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं इस मामले पर याचिका देने वालीं आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दाखिल कर रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह की सदस्यता खत्म करने को लेकर याचिका भेजी है. उन्होंने सरकार द्वारा यूपी विधानसभा में 2 अक्टूबर को आयोजित विशेष सत्र का बहिष्कार करने के लिए पार्टी विप का अनादर किया था.
गौरतलब है कि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती यानी 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश विधान मंडल ने एक विशेष सत्र बुलाया था जिसका कांग्रेस ने बॉयकॉट किया था और व्हिप जारी कर पार्टी के विधायकों को भी इसमें शामिल न होने के लिए कहा था तभा उसी दिन प्रियंका गांधी लखनऊ में पदयात्रा के माध्यम से बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहीं थी. अदिति सिंह प्रियंका के साथ न खड़े होकर विशेष सत्र में शामिल हुई थीं और कुछ मुद्दों पर योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की थी, जिसे लेकर कांग्रेस नाराज चल रही थी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )