उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटीं कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार के लिए रुला रही है। युवाओं की आंखों से निकला एक-एक आंसू सैलाब बनकर इस सरकार के घमंड के चकनाचूर करेगा। ढकोसलों के इतर जब सचमुच में सामाजिक न्याय लागू करने की बात आती है, तो ये सरकार बात तक सुनने को तैयार नहीं होती। युवा इसका हिसाब लेंगे।
कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा सरकार के झूठे विज्ञापनों में तो लाखों रोजगार बांटने की बात कही जा रही है। कहां बांट दिए ये रोजगार? युवा इन झूठे प्रचारों की हकीकत बता रहे हैं। हर दिन बेरोजगार युवा विरोध प्रदर्शन के जरिए उप्र सरकार से रोजगार मांगने के लिए आते हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने की बजाय पुलिसिया धौंस दे रही है।
यही नहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को यूपी में दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर भी फेसबुक पोस्ट के जरिए योगी सरकार पर हमला किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज़मगढ़, रौनापार के पलिया गांव में यूपी पुलिस द्वारा दलित परिवारों पर हमला करने की खबर आ रही है। वहाँ कई मकानों को तोड़ा गया, सैकड़ों पर मुकदमा दर्ज किया। यह सरकारी अमले की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है। तत्काल दोषियों के ऊपर कार्यवाही हो और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )