उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद पहुंचे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) ने भाजपा पर हमला बोलते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर पड़ा आरोप लगाया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ओवैसी वही बात करते हैं, जिससे भाजपा को फायदा हो, इनको वहां से पैसा भी मिलता है, इनकी भाजपा से साठगांठ है।
कांग्रेस नेता सिद्दीकी ने एआईएमआईएम चीफ को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि जो काम ओवैसी कर रहे हैं, भाजपा को मजबूत करने के लिए कर रहे हैं। मुसलमान काटने का काम कर रहे हैं, बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बिहार के लोग धोखा खा गए, लेकिन पश्चिम बंगाल में लोग समझ गए, यूपी के लोग भी समझ चुके हैं।
वहीं, प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि जिसके पास डंडा होता है, वो डंडा चलाता है। वो जायज है या नाजायज, ये अलग बात है। चुनाव नजदीक आते ही ये लोग बौखला जाते हैं, ये बदले की भावना है। इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस इसी महीने 100 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा करेगी।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से चार गुना ज्यादा भीड़ प्रियंका की जनसभा में उमड़ती है और वो भीड़ कार्यकर्ताओं की होती है, कांग्रेस उसमें आगे है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )