‘जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे’, प्रियंका गांधी का योगी सरकार की डिजिटल मीडिया नीति पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाई नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी (UP Digital Media Policy) पर तंज कसते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कई सवाल खड़े किए हैं। इस पॉलिसी में श्रेणीवार 8लाख रुपए महीना तक देने का प्रावधान है। ऐसे में प्रियंका गांधी ने पूछा कि न्याय मांग रही महिलाओं की आवाज और 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे।

कांग्रेस महासचिव ने एक्स पर किया पोस्ट

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे। उन्होंने पूछा कि यूपी सरकार की सोशल मीडिया नीति में न्याय मांग रही महिलाओं की आवाजें किस श्रेणी में आएंगीं? 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले में उठने वाले सवाल किस श्रेणी में आएंगे?

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया कि भाजपा नेताओं-विधायकों द्वारा भाजपा सरकार की पोल-पट्टी खोलना किस श्रेणी में आएगा? ‘तुम दिन को कहो रात तो रात, वरना हवालात’ नीति सच को दबाने का एक और तरीका है। क्या भाजपा लोकतंत्र और संविधान को कुचलने से ज्यादा कुछ सोच ही नहीं सकती?

Also Read: अखिलेश यादव ने मायावती के आभार को बताया भाजपा की चाल, बोले- जल्द यू-टर्न वाली पार्टी बनेगी BJP

बता दें कि यूपी सरकार नई डिजिटल मीडिया नीति लाई है। इस नीति के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को प्रदेश सरकार की योजनाओं का विज्ञापन करने के लिए रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही अभद्र या फिर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )