अभिनेता से कांग्रेस नेता बने राज बब्बर को अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा, जानें पूरा मामला

अभिनेता से कांग्रेस नेता बने राज बब्बर (Raj Babbar) को कारावास की सजा सुनाई गई है. अदालत ने राज बब्बर को दो साल की सजा सुनाई है. मतदान के दौरान एक अधिकारी को पीटने के मामले में ये सजा सुनाई गई है. जिस मामले में ये सजा सुनाई गई है वो 26 साल पुराना है. ये सजा लखनऊ की एमपी/ एमएलए अदालत ने सुनाई है. बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने 1996 के चुनाव में एक मतदान अधिकारी के साथ मारपीट की थी. उन पर मारपीट का आरोप लगा था.

जानें पूरा मामला
यह मामला 26 साल पुराना है. बब्बर तब समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे. पत्रावली के मुताबिक 2 मई 1996 में मामले में मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने थाना वजीरगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था है कि मतदान केंद्र पर सपा प्रत्याशी राज बब्बर और शिव सिंह यादव अपने पांच-सात लोगों के साथ आए और आरोप लगाया कि फर्जी मतदान कराया जा रहा है. इसके बाद इन लोगों ने मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा व शिव कुमार सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मामले में पुलिस ने 3 सितंबर 1996 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था. मुकदमे की सुनवाई के दौरान शिव कुमार सिंह की मृत्यु हो गई.

तब समाजवादी पार्टी में शामिल थे राज बब्बर
23 मार्च 1996 में केस की विवेचना के बाद राजब्बर के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 504, 323 और 188 के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. जिस पर कोर्ट ने आज यानी गुरुवार के दिन फैसला सुनाया है. आपको राज बब्बर 80 की दशक की कई फिल्में में अभिनय कर चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने 1989 में वीपी सिंह के नेतृत्व में जनता दल में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था.

अदालत ने राज बब्बर को सरकारी काम में बाधा डालने का दोषी ठहराया और 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया. आज जब ये फैसला सुनाया जा रहा था, तब राज बब्बर अदालत में मौजूद थे. राज बब्बर अदालत के इस फैसले से मुश्किल में फंस गए हैं. राज बब्बर को सजा सुनाये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है. ट्विटर पर कई लोग इसे लेकर ट्वीट कर रहे हैं.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने अक्षय पात्र रसोई का किया उद्घाटन, 1 लाख बच्चों का बन सकेगा भोजन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )