कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dixit) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया. वे 81 साल की थी. शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. एस्कार्ट अस्पताल में उन्होंने लम्बी बीमारी के चलते अंतिम साँस ली.
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उनके ससुर उमाशंकर दीक्षित कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. शीला पहली बार कन्नौज से सांसद बनी. शीला दीक्षित को राजीव सरकार में मंत्री भी बनाया गया था. 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. हालांकि, उन्होेंने 25 अगस्त 2014 को इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस के कहने पर वे इस साल उत्तर-पूर्व दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ीं थीं. हालांकि, उन्हें भाजपा के मनोज तिवारी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
Also Read: आनंदीबेन पटेल बनीं UP की गवर्नर, 5 और राज्यों के बदले गए राज्यपाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )