महाराष्ट्र (Maharashtra) से कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Congress MLA Nitesh Rane) की गुंडागर्दी सामने आई हैं. जहां पर उन्होंने सरेआम हाईवे इंजीनियर (Highway Engineer) प्रकाश शेडेकर को तमाचा जड़ दिया और उसे कीचड़ से नहला दिया. इतना ही नहीं नितेश राणे (Nitesh Rane) के समर्थकों ने इंजीनियर को रस्सी से बांध भी दिया. नितेश राणे और उनके समर्थकों की गुंडागर्दी का वीडियो मुंबई गोवा हाईवे (Mumbai Goa Highway) पर कनकवली का है. इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि क्या वाकई में ये हमारे जनप्रतिनिधि हैं.
Also Read: Video: विधायक के लोगों ने किया पुलिस टीम पर हमला, महिला अफसर का फोड़ दिया सिर
दरअसल, इंजीनियर प्रकाश शेडेकर अपने अमले के साथ हाईवे का मुआयना कर रहे थे, इस हाईवे पर काफी गड्ढे हैं. बारिश की वजह से लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से सफर करना पड़ रहा था. इसी से नाराज होकर कांग्रेस विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) और उनके समर्थकों ने इंजीनियर को गडनदी के पुल पर रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंजीनियर प्रकाश शेडेकर को तमाचे जड़े और कीचड़ से नहलाया फिर रस्सी से बांध कर बदसलूकी की.
Also Read: Video: अतिक्रमण हटाने आये नगर निगम अधिकारियों को कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने बैट से पीटा
गौरतलब है कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी. उन्होंने क्रिकेट बैट से अधिकारी को मारा था.
Also Read: गरीबों के घर बिजली की दस्तक से बना यूपी का सौभाग्य- डॉ चन्द्रमोहन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )