कांग्रेस में ब्राह्मणों का अपमान’..लखनऊ में पानी की टंकी पर चढ़ा कांग्रेसी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को गिरफ्तार करने की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को एक पूर्व कांग्रेसी ने पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा काटा. लखनऊ के जियामऊ इलाके में कोणार्क दीक्षित (Konark Dixit alias KD Dixit) ) नाम का एक कांग्रेसी नेता पानी की टंकी पर चढ़ गया. केडी दीक्षित का कहना है कि कांग्रेस में ब्राह्मणों का अपमान होता है. साथ ही उसने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करने की मांग की है.


कांग्रेस में ब्राह्मणों का अपमान

कोणार्क दीक्षित का आरोप है कि अजय कुमार लल्लू, प्रदीप नरवाल, संदीप सिंह आदि जातिवादी राजनीति करते हैं. ब्राह्मण समाज के नेताओं का अपमान करते हैं. ये नेता केवल वेतन लेते हैं, संगठन को मजबूत नहीं करते. दीक्षित ने इसकी शिकायत पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी से की थी, लेकिन अब तक शिकायत का असर न होने पर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया. केडी दीक्षित ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस में वामपंथी नेताओं की इंट्री हो रही है, जो सिर्फ वेतन के लिए पार्टी में आ रहे हैं.


लल्लू ने साजिशन बाहर निकलवाया

खुद को कांग्रेस का पूर्व उपाध्यक्ष व प्रवक्ता बताने वाले केडी दीक्षित का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने षड्यंत्र करके उसे कांग्रेस से बाहर निकलवा दिया. इस बात का विरोध करने जब वह कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो अजय लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उसको पिटवा दिया. जिसके बाद उसने अजय लल्लू के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. लेकिन अभी तक लल्लू पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसको लेकर वह आज पानी की टंकी पर चढ़ गया.


सीएम योगी से लगाई गुहार


केडी दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की गुहार लगाई है. उसने कहा कि योगी जी कांग्रेस के गुंडों का खात्मा करें. केडी दीक्षित लगभग 2 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़कर अपना प्रदर्शन करता रहा. पुलिस के मान मनौवल के बाद भी केडी दीक्षित नीचे नहीं उतरा और लगातार कह रहा था कि जब तक अजय लल्लू की गिरफ्तारी नहीं होगी वह नीचे नहीं उतरेगा. केडी दीक्षित को उतारने के लिए फायर ब्रिगेड समेत तमाम पुलिस बल भी घंटों तक मशक्कत करता रहा.


इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन ख्याति गर्ग ने बताया कि केडी दीक्षित नाम का युवक पानी की टंकी पर चढ़ा था. वह खुद को कांग्रेस का सोशल मीडिया का पूर्व प्रवक्ता बता रहा है. उसे समझाकर नीचे उतार लिया गया है. 


Also Read: BJP पर प्रियंका गांधी का पलटवार, बोलीं- मैं राजनीतिक पर्यटक नहीं, नियमित रूप से आती हूं UP


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )