एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली से पूरा विभाग शर्मसार हो रहा है. दरअसल, लखनऊ (Lucknow) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सिपाही और उसके बेटों पर पीटने का आरोप लगाया है. कर्मचारी का आरोप है कि वो दलित है इसलिए सिपाही ने उसे मारा. जब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो सिपाही ने उसपर भी हाथ उठा दिया. कर्मचारी ने मामले की शिकायत थाने और चौकी में की जहाँ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अब एसएसपी से मामले की शिकायत की गयी है.
ये था मामला
नव भारत टाइम्स अख़बार के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के चिनहट स्थित सीबीसीआईडी कॉलोनी निवासी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की पत्नी के ने सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीते 6 अक्टूबर को कॉलोनी के बाहर पार्क में आयोजित जागरण में पति व बच्चों के साथ गई थी. जहां वो लोग कुर्सी पर जागरण देखने के लिए बैठ गये थे.
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
इस दौरान कॉलोनी के ही एक सिपाही ने दलित होने के कारण कुर्सी पर बैठने से रोक दिया. जब कर्मचारी के परिवार ने इस बात का विरोध किया तो आरोपित और उसके दो बेटों ने कर्मचारी के परिवार को पीटना शुरू कर दिया. आरोपितों में से ही एक व्यक्ति उनका मोबाइल भी छीन कर भाग गया.
अब एसएसपी तक पहुंचा मामला
पीड़ितों ने मामले की शिकायत लखनऊ (Lucknow) के चिनहट चौकी और थाने में होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की गयी तब जानकर रिपोर्ट दर्ज की गयी है.
Also Read : लखनऊ: महिला आयोग की उपाध्यक्ष को गनर ने दी धमकी, अधिकारियों को कहे अपशब्द, SSP ने किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































