यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका शिकार आए दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ही होते हैं. ताजा मामला बांदा जिले का है जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने बाइक सवार ने पुलिसकर्मी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी सड़क हादसे में घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतक सिपाही के घर भी हादसे की खबर दे दी है.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना तिंदवारी थाना के मुंगुस गांव के पास हुई. कौशांबी के पश्चिम सरीला निवासी और तिंदवारी थाने में तैनात कांस्टेबल बोधमणि चौबे (45) सोमवार को सरकारी काम से बाइक से एसपी कार्यालय जा रहे थे. उधर, प्रेमनगर के गंगाराम (30) पुत्र बलदेव अपने साथी बउआ (24) पुत्र बगना के साथ बाइक से तिंदवारी की ओर जा रहे थे. बाइक बउवा चला रहे थे. मुंगुस गांव के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे कांस्टेबल बोधमणि व दूसरी बाइक पर पीछे बैठे गंगाराम की मौके पर ही मौत हो गई.
परिवार को किया गया सूचित
खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार पुलिसकर्मी तिंदवारी थाने में तैनात थे और मूल रूप से कौशांबी के पश्चिम सरीला निवासी थे. वह थाने के काम से ही बांदा गए थे, वापसी के समय यह दुर्घटना हो गई. बता दें कि पुलिसकर्मी पड़ोसी जनपद कौशांबी के रहने वाले थे. मृतक पुलिसकर्मी के परिवार को सूचित कर दिया गया है.