मऊ: छुट्टी मिलने पर घर जा रहे सिपाही को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, विभाग में हड़कंप

 

बीती रात मऊ जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक सिपाही ने अपने भतीजे के साथ जान गंवा दी. हादसे के वक्त सिपाही ड्यूटी के बाद छुट्टी लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई. पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बेकाबू कार ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी चिरंजीव कुमार (27) उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सुल्तानपुर जिले में तैनात था. मंगलवार को ड्यूटी से छुट्टी पर घर जा रहा था. मऊ आने के बाद उसने अपने भतीजे आलोक (22) को बुलाया था. देर शाम दोनों मऊ से अपने घर एक बाइक से जा रहे थे. वह अभी रतनपुरा के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी.

पुलिस ने दी परिजनों को जानकारी

हादसा इतना जोरदार था कि, हादसे में बाइक चला रहे सिपाही चिरंजीव की मौत हो गई जबकि घायल भतीजे को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर परिजनों को घटना की जानकारी दी.