उत्तर प्रदेश के कुछ पुलिसकर्मी पूरी तरह से इस कोशिश में लगे हैं कि, विभाग की छवि खराब हो। मामला फतेहपुर जिले का है, जहां वाहन चेकिंग कर रहे दारोगा और मौके पर मौजूद सिपाही में जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान मामले ने तूल पकड़ लिया। उनके बीच हाथापाई भी हुई। मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है। दरोगा और सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सिपाही नशे में बताया जा रहा है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रितेश कुमार राय गांधी चौराहे पर देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान औंग थाने में तैनात सिपाही इंद्रजीत अपने दो साथियों के साथ चार पहिया वाहन से पहुंचा। चेकिंग में चलते दरोगा ने वाहन को रुकवा लिया, तभी दरोगा और सिपाही के बीच विवाद हो गया। मामले ने तूल पकड़ लिया। हंगामा होने पर बिंदकी पुलिस सिपाही को कोतवाली लेकर पहुंची।
जांच के आदेश
मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद सिपाही और उसके साथियों को पुलिस ने जाने दिया। उपनिरीक्षक रितेश राय ने बताया सिपाही नशे में और बगैर वर्दी के था। नशे में होने कारण उसने उनके साथ अभद्रता की। घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। उनके आदेश पर बिंदकी सीएचसी में दरोगा और सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया बिंदकी सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )