बुलंदशहर जिले में पुलिसकर्मियों का शराब पार्टी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी वर्दी पहन कर उसकी गरिमा को तार तार कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही वीडियो के आधार पर दारोगा और हेड कांस्टेबल को तत्काल ही निलंबित कर दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, जहां एक तरफ पुलिसकर्मी अपनी अच्छी छवि को बरकरार रखने के लिए लगे रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी उनकी मेहनत पर पलीता लगा देते हैं। मामला बुलंदशहर जिले का है, जहां के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also read: UP Police Answer key 2020: जारी हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक
Video देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3675087885862858/
वीडियो में मेज पर शराब की बोतल भी रखी हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो क्षेत्र के एक गांव में आयोजित पार्टी का है। वीडियो में दारोगा राज बहादुर राठी और हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मी के हाथ में सिगरेट है, जिसका वह लगातार कश लगा लगा रहा हैं।
एसएसपी ने किया निलंबित
वायरल वीडियो में दोनों ही पुलिसकर्मी बावर्दी मौजूद हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसे घोर लापरवाही माना और उपनिरीक्षक व सिपाही को निलंबित कर सीओ शिकारपुर को जांच सौंप दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )