जहां एक तरफ सोमवार की रात सभी जगह जन्माष्टमी की धूम थी, हर थाना पुलिस लाइन रोशनी से हजार थे, वहीं इसी बीच रायबरेली में पैसे के लेन देन को लेकर पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। दरअसल, जिस समय थानाध्यक्ष सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज तिवारी पर कुर्सी से हमला कर दिया। इस पूरे मामले के बाद सभी में अफरा-तफरी का मौहोल हो गया। जब मामला अफसरों के संज्ञान में आया तो आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
ये है मामला
मामला गुरबक्शगंज थाना परिसर का है। सोमवार रात यहां पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा था। इसी दौरान कांस्टेबल विभोर विक्रम सिंह और हेड कांस्टेबल दीवान पंकज तिवारी आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि विभोर नशे में था। पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी पंकज से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उसने पंकज के सिर पर लाठी मार दी जिससे उसका सिर फट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सस्पेंड हुआ सिपाही
वहीं आनन-फानन में साथी सिपाहियों ने पंकज तिवारी को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक हेड कांस्टेबल पंकज के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष गुरूबक्शगंज सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि समझा-बुझाकर दोनों पुलिसकर्मियों को अलग करके घायल हेड कांस्टेबल का इलाज कराया जा रहा है। वही सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
also read: यूपी: इस जिले की पुलिस नहीं मनाती कृष्ण जन्माष्टमी, ये है वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )