बदायूं : पराठे के रुपए मांगने पर भड़का सिपाही, खोमचे वाले का फोड़ दिया सिर

यूपी पुलिस के जवान लोगों की सुरक्षा में दिन रात तैनात रहते हैं। हर कदम पर पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। पर कई जगह कुछ पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला बदायूं जिले का है, जहां सिपाही ने पराठे के रुपये मांगने पर खोमचे वाले के साथ मारपीट कर दी। डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया। इससे गुस्साए लोगों ने सिपाही को पकड़कर पीट दिया और उसकी बाइक तोड़ डाली। जब मामले की खबर पुलिस को लगी तो घटनास्थल पर आकर पुलिस सिपाही को ले गई।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बदायूं जिले के कस्बा निवासी दीपक रोज शाम को मुख्य बाजार में पराठे का ठेला लगाता है। उसकी पत्नी सुनीता भी आ जाती है। वह पराठे बनाती है और दीपक उन्हें ग्राहकों को देता है। दीपक के अनुसार इस्लामनगर थाने में तैनात सिपाही रोजाना शाम को पराठे खाने आता है। कभी रुपये दे देता है तो कभी नहीं देता।

शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह पराठे खाने आया था। उसने यहां बैठकर पराठे खाए। जब दीपक ने उससे रुपये मांगे तो उससे गालीगलौज कर दी। उसने विरोध किया तो मारपीट कर दी। उसको सिर में डंडा मार दिया, जिससे उसका सिर फूट गया। यह देखकर मौके पर तमाम लोग आ गए।

लोगों ने सिपाही को पीटा

सिपाही के व्यवहार से भड़के कुछ लोगों हाथापाई भी कर दी और उसकी बाइक तोड़ डाली। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस सिपाही को वहां से ले गई। बाद में दीपक को भी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उसका प्राथमिक उपचार करा दिया गया। इस संबंध में दीपक ने तहरीर नहीं दी है। इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने सिपाही को थाने से हटाकर नूरपुर पिनौनी पुलिस चौकी भेज दिया है।

Also Read: गोरखपुर में लव जिहाद: आरिफ ने सोनू बन हिंदू छात्रा को फंसाया, पोल खुलने पर करने लगा परेशान, बनाने लगा निकाह और धर्मांतरण का दबाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )