कन्नौज: वैक्सीन लगवाने गए रिटायर्ड कैप्टन को पुलिस ने जमकर पीटा, सिपाही सस्पेंड

जहां एक तरफ डीजीपी बार बार पुलिसकर्मियों को जनता से सही से पेश आने की नसीहत दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चंद सिपाही उनकी बातों को हवा में उड़ा दे रहे हैं। मामला कन्नौज जिले का है, जहां वैक्सीन लगवाने गए एक रिटायर्ड कैप्टन को पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा। इतना ही नही सब बुजुर्ग को घसीटते हुए ले गए। पुलिस कर्मियों की दबंगई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बढ़ने के बाद एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग फौजी की पिटाई का मामला छिबरामऊ स्वास्थ्य केंद्र का है। सेना के रिटायर्ड कैप्टन अपनी पत्नी के साथ वैक्सीन लगवाने गए थे। वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन को लेकर रिटायर्ड कैप्टन और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की और घसीटकर गाड़ी में बैठा दिया। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए जिले के आला अफसर भी मैदान में आ गए। उन्होंने घटना के पीछे रिटायर्ड कैप्टन राजेन्द्र बहादुर को ही दोषी बताकर उसको गिरफ्तार करवा लिया।


एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

पुलिस अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि बुजुर्ग फौजी महिलाओं की लाइन में घुस रहा था। फौजी ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने पूरा जीवन देश की सेवा में गुजार दिया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें गलत पीटा है। वहीं, मामले के तूल पकड़ने के बाद एसपी प्रशांत वर्मा ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर उसे लाइन हाजिर कर दिया है।


Also Read: बरेली: अब नेटवर्क न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी, इलाके के हिसाब से मिलेगा मोबाइल सिम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )