बरेली : प्रेमी से बातें करती थी महिला पुलिसकर्मी, मंगेतर सिपाही ने थाने में घुसकर पीटा

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं। मामला बरेली का है, जहां सिपाही ने अपनी ही मंगेतर महिला सिपाही के ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर उसको थप्पड़ जड़ दिए। यह देख साथी पुलिसकर्मी दौड़े, तब भी सिपाही मानने को तैयार नहीं था। जैसे-तैसे महिला सिपाही का बचाया गया। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से मामले को रफा दफा किया गया। कार्रवाई इसलिये नहीं की गई कि पुलिस की बातें थाने से बाहर न जाएं।

ये था मामला

जनकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के रहने वाले दो सिपाहियों के बीच मोहब्बत हो गई। उनमें महिला सिपाही दो साल से शहर के बारादरी थाने में तैनात है, जबकि उसका मंगेतर सिपाही पुलिस लाइन में है। दोनों की पिछले दिनों शादी तय होने के बाद सगाई भी हो गई थी। दोनों बरेली में अक्सर साथ रहते हैं। रेस्टोरेंट पर खाना खाने और घूमने भी जाते हैं। पिछले कई दिनों से सिपाही को शक हुआ कि उसकी होने वाली पत्नी किसी और से फोन पर बात करती है। महिला सिपाही के पास दो नंबर थे। दूसरे वाले मोबाइल नंबर से वह अपने लवर से बात करती थी।

इंस्पेक्टर ने की काउंसलिंग

गुरुवार शाम सिपाही ने महिला सिपाही के नंबर पर फोन किया लेकिन, उसका नंबर बंद था। इसी के बाद सिपाही थाने आ धमका। कोई कुछ समझ पाता, सिपाही ने महिला पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। यह देख साथी पुलिसकर्मी दौड़े, तब भी सिपाही मानने को तैयार नहीं था। जैसे-तैसे महिला सिपाही का बचाया गया। इंस्पेक्टर बारादरी ने दोनों की काफी देर तक काउंसलिंग की, उन्हें समझाया। इस पर दोनों मान गये लेकिन उनका रिश्ता टूट गया। मामले की जानकारी दोनों के परिवार वालों को दी गई है। सभी मिलकर रिश्ते को बचाने में लगे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )