प्रतापगढ़: सिपाही की पीट-पीटकर कर हत्या, प्रेग्नेंट पत्नी की डिलीवरी के लिए आया था घर

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक सिपाही की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद इस खबर से महकमे में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने शव को नाले में धकेल दिया था। काफी देर बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया लेकिन दो आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस का दावा है कि उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ढाबे पर हुई है कहासुनी

जानकारी के मुताबिक, महेशगंज थाना क्षेत्र के रायगढ़ गोली का पुरवा निवासी संजय यादव छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही है। इन दिनों वह पत्नी की डिलिवरी के लिए अवकाश पर घर आया था। बुधवार की देर रात वह अपने साथी कुलदीप यादव, अरुण, प्रेमचंद्र व पिंटू के साथ बोलेरो से कुंडा गया था। पुलिस के अनुसार कुंडा कस्बा में अतहर पेट्रोल पंप के करीब सभी ने शराब पी। इसके बाद एवन ढाबे में खाना खाने पहुंचे, जहां खाने का आर्डर देने के दौरान सभी के बीच कहासुनी होने लगी।

घटना की हो रही है जांच

अचानक कहासुनी के बाद साथ मौजूद लोगों ने ही संजय को बेरहमी से पीट दिया जिससे उसकी सांस थम गई। पुलिस से खबर पाकर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया था जिसकी वजह से मारपीट होने लगी और संजय को बुरी तरह पीटा गया। बुधवार रात इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )