वाराणसी : बेटे को सुसाइड नोट भेजकर सिपाही ने खुद को मारी गोली, छुट्टी ना मिलने से थे परेशान

यूपी में पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मामला वाराणसी का है, जहां लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने शनिवार सुबह रिवाल्वर से खुद को सिर में गोली मार आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. बड़ी बात ये है कि इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले सिपाही ने अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा था. सूचना पाकर उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. सिपाही के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

नाइट ड्यूटी के बाद उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पवनी खुर्द निवासी जसवंत सिंह अपने बेटे को सुसाइड नोट व्हाट्सएप करने के बाद खुद को गोली मारी है. साथी पुलिसकर्मियों की माने तो नाइट ड्यूटी के बाद वह वाहन चलाते हुए पहड़िया मंडी स्थित धर्मकांटा के समीप पहुंचे. नाइट अफसर सूर्यवंश यादव ने चाय पीने के लिए कहा तो जसवंत ने मना कर दिया और वो ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहे. कुछ ही देर बाद चाय पी रहे पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो सहम गए.

सिपाही जशवंत सिंह

छुट्टी ना मिलने से थे परेशान

जब पुलिसकर्मी भागकर वाहन के पास आए तो पाया कि ड्राइविंग सीट पर बैठे सिपाही जसवंत सिंह लहूलुहान हाल में अचेत थे. सिर से खून बह रहा था. जीप के अंदर ही रिवाल्वर पड़ी थी. आननफानन साथी पुलिसकर्मियों ने घायल जशवंत को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. माना जा रहा है कि थाना प्रभारी द्वारा छुट्टी न दिए जाने और एक बेटे की बीमारी से परेशान थे. 15 अप्रैल को छुट्टी से वापस लौटे थे.

Also Read : अमेठी : फांसी के फंदे से लटका मिला महिला दारोगा का शव, पिता ने लगाए गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )