यूपी के बुलंदशहर जिले के एक होटल में एक सिपाही का शव मिला है। जिसके बाद से पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमे महिला सिपाही पर उत्पीड़न का आरोप लगा है। हालांकि सिपाही के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस कर्मियों ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला सिपाही को भी हिरासत में लिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह (30) पुत्र नरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में रहते हैं। सोमवार को उन्होंने भूड़ चौराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की।
सुसाइड नोट में लिखा ये
मंगलवार सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। एसएसपी को लिखे पत्र में पुलिस विभाग के लिए शहीद होने की इच्छा जताई और बताया कि ऐसा नहीं हो सका। नोट में ये भी लिखा है कि एक महिला कांस्टेबल ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है।
सुनील ने खुदकुशी से पूर्व अपनी पत्नी सुमन के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीड़न करने की बात लिखी है। साथ छोड़ने की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है।
Also Read : कानपुर: पिछले दो साल से चोरी की कार चला रहे थे SHO, बिकरू कांड में हुए थे घायल
इस लेटर में आरोपी
महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने, स्वजन को छोड़ने और मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
सिपाही ने गुहार लगाई कि मेरे साथियों, एक-एक दिन का वेतन काटकर मेरी मां और स्वजन को दे देना, ताकि उन्हें समस्या न हो।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )