यूपी पुलिस के एक सिपाही ने बुलंदशहर जिले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबरों की मानें तो सिपाही अपनी बीमारी से काफी परेशान था। सिपाही का बड़ा भाई भी सिपाही के पद पर लखीमपुर में तैनात है। जैसे ही सिपाही द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आई वैसे ही जिला पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं सिपाही की मौत पर उसके परिवार में हड़कंप मच गया।
पेड़ पर लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी 25 वर्षीय नरेश उर्फ दिनेश कुमार पुत्र राम सिंह ने अपने घेर में स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिनेश फिरोजाबाद जेल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह तीन माह की मेडिकल लीव पर चल रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि दिनेश का बड़ा भाई उमेश भी लखीमपुर खीरी में कांस्टेबल पद पर तैनात है। दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी। वह काफी समय से बीमार था, दिल्ली से उपचार भी चल रहा था। शनिवार की रात घर से घेर में आकर नीम के पेड़ पर लटक कर फांसी लगा ली।
मौके पर पहुंची पुलिस
रविवार की सुबह दिनेश के पिता रामसिंह पशुओं को चारा डालने आए तब घटना की जानकारी मिली। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दिनेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
Also read: UP STF को साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए मिला अवॉर्ड, FICCI ने किया सम्मानित
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )