मुजफ्फरनगर: सिपाही ने जहर खाकर दे दी जान, लंबे समय से था परेशान

 

यूपी में पुलिसकर्मियों के आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है. नया मामला मुजफ्फरनगर जिले में सामने आया है. जहां सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा कर अपनी जान दे दी. उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई. गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.  खबरो की माने तो सिपाही काफी समय से परेशान था. मृतक सिपाही परिवार में अकेला पुत्र था, जबकि उसकी दो बहनें हैैं.

आगरा में हुई थी पहली तैनाती

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी विनीत कुमार 2021 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी पहली पोस्‍टिंग आगरा में हुई थी. वह एक महीने पहले पांच दिन के अवकाश पर आया था. अवधि पूरी होने के बाद उसने अपना मेडिकल लगाकर अवकाश बढ़वाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था. अवकाश पर आने के बाद से वह तनाव में चल रहा था.

रविवार की शाम खाया था जहर

सिपाही विनीत कुमार ने अपने घर पर ही रविवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. स्वजन ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मुजफ्फरनगर रेफर कर किया गया. हालत ज्यादा बिगडऩे से मेरठ रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. विनीत के पिता योगेंद्र कस्बे में ट्रैक्टर रिपेयरिंग की दुकान करते हैं. मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था. शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Also Read: लखनऊ: सिगरेट पीने से रोका तो दबंगो ने किया दारोगा पर हमला, 2 गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )