यूपी के कन्नौज जिले में तैनात एक सिपाही ने ड्यूटी के दौरान शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. वह न्यायालय सुरक्षा में तैनात था. सुबह ही ड्यूटी करने छिबरामऊ तहसील पहुंच गया था. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस कर्मियों के माध्यम से सिपाही विष्णु के शव को नीचे उतरवाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी. सिपाही द्वारा आत्महत्या किये जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका.
फोन करने के बाद की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही विष्णु मूल रूप से मथुरा जिले का निवासी है. 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. हर रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह ड्यूटी करने के लिए छिबरामऊ तहसील पहुंच गया. वह फोन पर कुछ देर तक बात करता रहा और फिर ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मियों की नजरों से कुछ देर के लिए ओझल हो गया.
तहसील परिसर के पीछे लटका मिला शव
थोड़ी देर बाद ही तहसील परिसर स्थित न्यायालय भवन के पीछे उसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिखाई दिया. जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पुलिस कर्मियों के माध्यम से सिपाही विष्णु के शव को नीचे उतरवाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी. फिलहाल पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
Also Read : कानपुर: बुजुर्ग पिता ने लगाए गंभीर आरोप, IG से बोले- मेरे बेटे के हत्यारों को बचा रहीं SP चारू निगम