लखीमपुर खीरी: शराब के नशे में धुत सिपाही ने SP दफ्तर के बाहर काटा हंगामा, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक सिपाही ने एसपी दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया. दरअसल, सिपाही शराब के नशे में धुत था. जिसके चलते उसने नशे में बहुत हंगामा किया. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी गारद में तैनात सिपाही जयनाथ यादव सोमवार को बावर्दी दुरुस्त होकर पुलिस ऑफिस के बाहर आ गया। इस दौरान उसने एसपी ऑफिस के सामने जमकर हंगामा काटा. यह देखकर पुलिस आफिस में तैनात कर्मचारी वहां आ गए. रोकने पर सिपाही वहीँ जमीन पर लेट गया. बड़ी मुश्किल से पुलिस कर्मियों ने उसे वहां से हटाया.


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका का आदेश, DM-कमिश्नर को नोटिस


एसपी ने किया सस्पेंड

एसपी विजय ढुल ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि होने पर सिपाही जयनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है. वहीँ सिपाही पर अनुशासनहीनता का आरोप भी लगाया गया है. जिसके चलते ये कार्रवाई की गयी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )