आगरा: संदिग्ध अवस्था में मिला सिपाही का शव, मचा हड़कंप

आगरा जिले में एक ढाबे के अंदर सिपाही का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, ढाबे के एक कमरे में सिपाही का शव मिला है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि सिपाही शराब पीने का आदी था, निजी अस्पताल से उसका इलाज भी चल रहा था। सिपाही काफी समय से पुलिस लाइन से गैर हाजिर था।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आगरा में एत्माद्दौला के शाहदरा में सोमवार सुबह एक ढाबे में पुलिस लाइन के सिपाही का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रामकुमार नाम का सिपाही का शव रामेश्वरम ढाबा शाहदरा पर एक बंद कमरे के अंदर मिला है। जिस कमरे में सिपाही का शव बरामद हुए, उसकी कुण्डी भी अंदर से बन्द थी।


Also read: लखीमपुर खीरी: सीओ ने सिपाही पर तान दी पिस्टल, एसपी ने उठाया सख्त कदम


शराब पीने का था आदी

बता दें कि 2006 बैच के सिपाही रामकुमार पुलिस लाइन में तैनात थे। विगत 12 जून से पुलिस लाइन में गैरहाजिर की रपट अंकित है। पूछताछ के ये बात सामने आई है कि सिपाही शराब पीने का आदी था, निजी अस्पताल से उसका इलाज भी चल रहा था। इलाज कराने के बाद फिर से शराब पीना शुरू कर दिया था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )