भदोही: महिला सिपाही के प्यार में कांस्टेबल ने दी जान, पिता ने लगाये गंभीर आरोप

भदोही (Bhadohi) में एक सिपाही की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. सिपाही हत्या वाले दिन रात में अपने साथी की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था. उसके साथ कुछ महिला सिपाही भी थीं. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इसे एकतरफा प्यार में आत्महत्या का मामला मान रही है. हालाँकि सिपाही के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है. इस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि इसकी भी जांच कराई जाएगी.


महिला सिपाही के पीछे गया था सिपाही

जानकारी के मुताबिक, भदोही (Bhadohi) पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि सिपाही विनय कुमार कुरील मंगलवार की रात अपने साथी सिपाही अरविंद की बर्थडे पार्टी में गया था. जहाँ पहले से ही कई महिला-पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद थे. पार्टी में विनय ने शराब भी पी थी.


Also Read : नोएडा पुलिस-STF के जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी, रणदीप भाटी गैंग का 50 हजार का ईनामी शार्प शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार


बर्थडे के बाद पार्टी में मौजूद एक महिला सिपाही जब अपने रूम पर जाने लगी तो विनय भी उसके पीछे जाने लगा. इस पर उसने अरविंद को फोन कर बताया कि विनय पीछे आ रहा है, इस पर वह सिपाही उसे लेकर कमरे पर गया और सुलाया. अगले दिन सुबह सिपाही की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. पुलिस प्रथम द्रष्टया मामले को सिपाही की आत्महत्या का मामला बता रही है.


Also Read : मऊ: अयोध्या फैसले के समय ड्यूटी के दौरान मुस्तैद पुलिसकर्मियों को SP अनुराग आर्य ने किया सम्मानित, खुद परोस कर खिलाया खाना


पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि सिपाही विनय 2018 बैच का सिपाही था. वह अपनी ड्यूटी के प्रति भी काफी ईमानदारी था. मृतक सिपाही के पिता राजकुमार ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस तरह की कहानी बताई जा रही है, उससे यह मामला हत्या का लगता है. जिसके बाद एसपी ने कहा है कि मामले की जाँच की जायेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )