वो कहते हैं ना जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. धरती पर रहने वाले लोग तो बस इन्हें मिलाया जाता है. कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर जिले में सामने आया हैं, जहां गगहा थाने में तैनात सिपाही ने रविवार को करवल मंदिर में प्रेमिका से शादी रचा ली. सिपाही के गांव में युवती का ननिहाल है. करीब छह साल पहले पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम हो गया था. दोनो के ही घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. जिस वजह से रविवार को दोनों परिवारों को मनाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं था. ऐसे में सिपाही के मकान मालिक के सहयोग से विवाह संपन्न हुआ. इस दौरान पुलिसकर्मी भी इस शादी के गवाह बने.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के नंदगंज की रहने वाली शगुन राय की करवल गांव में ननिहाल है. शगुन ने अपनी पढ़ाई ननिहाल में रह कर की थी. यहीं पर उसकी मुलाकात शैलेन्द्र से हुई थी और दोनों में प्रेम हो गया. प्यार के तीन साल बाद शैलेन्द्र गुप्ता की पुलिस में नौकरी मिल गई. जब इसकी जानकारी उनके परिवार वालों को हुई तो वह शादी के लिए तैयार नहीं हुए. धीरे-धीरे समय बीतता गया लेकिन दोनों का इरादा नहीं बदला. शैलेन्द्र फिलहाल गगहा थाने पर तैनात हैं. वह शगुन से बातचीत करता रहा और मिलता जुलता रहा.
शुक्रवार को शगुन ने फोन पर बात की और गगहा थाने पर पहुंच गई. दोनों ने आपस में बात कर शादी करने का निर्णय लिया. दोनों ने अपने परिवार के लोगों को भी फैसले के बारे में जानकारी भी दे दी. परिजन आए लेकिन शादी के लिए दोनों परिवार राजी नहीं हुए. सिपाही जिस मकान में किराये पर रहता है, उसके मालिक मुखलाल और उनकी पत्नी ने शादी मे सहयोग किया.
Also Read : आजमगढ़: सिपाही को आशिक मिजाजी पड़ी भारी, जेल भेजने की तैयारी में पुलिस
मंदिर में लिए सात फेरे
परिजनों के इंकार के बाद भी रविवार की रात 8 बजे मां करवल को साक्षी मानकर हिंन्दू रिति रिवाज के साथ दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए. सिपाही ने बताया कि दोनों परिवारों को मनाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी समझने को तैयार नहीं था. ऐसे में मकान मालिक के सहयोग से विवाह संपन्न हुआ.
Also Read : रामपुर : महिला सिपाही की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों का Video वायरल, SHO पर लगाए गंभीर आरोप
















































