उत्तर प्रदेश के महाराजगंज इलाके में एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, पिछले महीने सिपाही के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ था। तब से उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों ने सिपाही को बचाने की हर कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सिपाही के निधन के बाद सीओ कार्यालय नौतनवां में सीओ तथा पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को लखनऊ में मृत सिपाही की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
महकमे में दौड़ी शोक की लहर
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के निचलौल थाने में तैनात सिपाही संतोष सिंह गत 23 अक्तूबर को बाइक से कहीं जा रहे थे। अचानक कुत्ता आ गया जिससे टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे गंभीर रूप से वह घायल हो गए थे। पीजीआई लखनऊ में इलाज हो रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिससे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
मौन धारण करके दी गई श्रद्धांजलि
सीओ नौतनवां अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की मौत की सूचना मिलने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर साहब राव, पंकज यादव, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे। निचलौल थाने में शोक सभा का आयोजन कर सिपाही को श्रद्धांजलि दी है। इंस्पेक्टर आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सिपाही के अंतिम संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक गांव आजमगढ़ भेजा गया है।
Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































