उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के साथ प्रताड़ना की खबरें अक्सर सुनने को मिल जाती हैं। कई बार बार इतनी बढ़ जाती कि सिपाही आत्महत्या जैसा घातक कदम तक उठा लेते हैं। मामला पीलीभीत का है, जहां पहले तो एक सिपाही ने फेसबुक लाइव करके अपनी व्यथा सुनाई उसके बाद खुद को गोली मार ली। सिपाही अपनी कार में लहूलुहान हालत में मिला। लाइव वीडियो के दौरान वो काफी रो रहा था और विभागीय प्रताड़ना की बात कर रहा था। सिपाही के इस कदम के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।
ये थे आखिरी शब्द
जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से शामली के गांव उस्मानपुर निवासी जितेंद्र सिंह चौहान 2016 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती बिलसंडा में यूपी 100 पर थी। पत्नी सरिता भी सिपाही है, जोकि बीसलपुर कोतवाली में तैनात है। शनिवार शाम करीब चार बजे उसका शव पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गाजीपुर मुगल गांव के पास अपनी कार में मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा वीरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बता दें कि मुख्यालय से वापस लौटते समय अज्ञात कारणों से सिपाही ने अपने सिर में गोली मार ली और जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गोली मारने से पहले सिपाही ने गाड़ी ड्राइव करते हुए ही फेसबुक लाइव किया था। जिसमे वो कह रहे थे मैं पुलिस आरक्षी इस विभाग से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। परेशान होकर प्रताड़ित होकर आज मैं अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं। भाई ऐसा मन कर रहा है कि आज अपने आपको मैं खत्म कर लूं।
छुट्टी लेने गया था सिपाही
वहीं दूसरी तरफ पुलिस सूत्रों की मानें तो जितेन्द्र ईएल अवकाश की चाह में अफसरों के पास गया था। वह कुछ अवसाद में भी था। डिप्रेशन में आये सिपाही को कथित रूप से छुट्टी नहीं मिली तो उसने विभागीय प्रताड़ना का जिक्र अपने लाइव पेज पर किया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत की खबर मिल गई। हालांकि जब सिपाही ने लाइव किया तक कई लोगों ने फोन करके रोकने का प्रयास किया लेकिन सिपाही ने किसी का फोन नहीं उठाया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )