यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही ने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अफसरों की मानें तो सिपाही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की स्कोर्ट में तैनात था. आस-पास के लोगों का कहना है कि उसने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है. फिलहाल सिपाही का आत्महत्या की खबर सामने आते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिता के साथ रहता था सिपाही
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही प्रभात कुमार त्रिपाठी मूल रूप से प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित बाबा की बगिया के रहने वाले थे. यहां अपने पिता शिव पूजन त्रिपाठी के साथ रह रहे थे. पिता शिव पूजन ने बताया कि शाम को वह बेटी की मेडिकल प्रतिपूर्ति के दस्तावेज कंप्लीट कराने गए थे. लौटने पर देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. धक्का देने पर खोला तो कमरे में फंदे पर बेटे का शव लटका हुआ था. शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए. फंदे से शव को उतारा गया.