लखनऊ: पुलिस लाइन में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सिपाही ने खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अफसरों की मानें तो सिपाही केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की स्कोर्ट में तैनात था. आस-पास के लोगों का कहना है कि उसने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या की है. फिलहाल सिपाही का आत्महत्या की खबर सामने आते ही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पिता के साथ रहता था सिपाही

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही प्रभात कुमार त्रिपाठी मूल रूप से प्रयागराज के जार्ज टाउन स्थित बाबा की बगिया के रहने वाले थे. यहां अपने पिता शिव पूजन त्रिपाठी के साथ रह रहे थे. पिता शिव पूजन ने बताया कि शाम को वह बेटी की मेडिकल प्रतिपूर्ति के दस्तावेज कंप्लीट कराने गए थे. लौटने पर देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. धक्का देने पर खोला तो कमरे में फंदे पर बेटे का शव लटका हुआ था. शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए. फंदे से शव को उतारा गया.

खबर मिलते ही इंस्पेक्टर महानगर दिनेश चंद्र मिश्रा पहुंचे मौके की पड़ताल की. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि प्रभात लंबे समय से बीमार थे. उन्हें पेट संबंधी बीमारी के साथ ही कई अन्य बीमारियां थीं. कई माह से वह छुट्टी पर थे. बीती 22 मार्च को ही ज्वाइन किया था.

घर मेंं मचा हड़कंप

वहीं दूसरी तरफ सिपाही के पिता शिव पूजन त्रिपाठी भी पुलिस विभाग से ही सेवानिवृत्त चालक हैं. शिवपूजन ने किसी भी आरोप से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि बेटे की शादी नहीं हुआ थी. परिवार में उसकी मां सुशीला त्रिपाठी, छोटा भाई प्रशांत और दो बहने हैं. फिलहाल सिपाही की मौत से उसके घर मेंं हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर हमला: हमलावर मुर्तजा ने ISIS के खाते में भेजे थे लाखों रुपए, UP ATS को मिले चौंकाने वाले सबूत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )