पीलीभीत: अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर सिपाही ने की आत्महत्या, SP बोले- छुट्टी नहीं बल्कि अवैध संबंध का है मामला

शनिवार को यूपी के पीलीभीत में तैनात एक सिपाही ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सिपाही ने आत्महत्या से पहले एक फेसबुक लाइव किया था, जिसमे वो काफी रो रहा था। सिपाही ने इस दौरान अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अब एसपी ने इस पर बयान दिया है। एसपी का कहना है कि सिपाही ने आत्महत्या अपने पर्सनल कारणों की वजह से की है। वहीं एसपी की मानें तो सिपाही ने अवैध संबंधों के होने के चलते ये कदम उठाया है। हालांकि अभी इस भी कारण की पुष्टि नहीं की जा रही है।


एसपी ने कहा ये

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, पीलीभीत में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार के आत्महत्या से पहले सिपाही ने अपने अफसरों पर आरोप लगाए थे। वहीं एक तरफ उसे छुट्टी न मिलने की बात सामने आ रही थी। अब इस मामले में एसपी ने बाइट दी है। जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि छुट्टी मिलने की दिक्कत सिपाही को नहीं थी। अभी हाल ही में वो कई दिन की छुट्टी से वापस आया था। प्रथम दृष्टया सिपाही के किसी महिला से संबंध होने की खबर सामने आ रही है, इसी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में लड़ाई चल रहा था। अभी सभी मामलों में जांच की जा रही है।


अफसरों की मानें तो किसी गैर जनपद की महिला सिपाही से कांस्टेबल के संबंध थे। जबकि उनकी पत्नी सिपाही के साथ उसी के थाने में तैनात हैं। इसी वजह से अक्सर दोनों में लड़ाई भी होती थी। जब सिपाही बिजनौर जिले में तैनात था तब भी इसी बात को लेकर उसका तबादला हुआ था। फिलहाल अभी किसी बात को कन्फर्म नहीं किया जा रहा है। अफसरों को हर पहलू पर जांच करने के आदेश दिए गए हैं।


ये है मामला

बता दें कि मूल रूप से शामली के गांव उस्मानपुर निवासी जितेंद्र सिंह चौहान 2016 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती बिलसंडा में यूपी 100 पर थी। पत्नी सरिता भी सिपाही है, जोकि बीसलपुर कोतवाली में तैनात है। शनिवार शाम करीब चार बजे उसका शव पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बरखेड़ा थाना क्षेत्र में गाजीपुर मुगल गांव के पास अपनी कार में मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा वीरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।


AlSo read: पीलीभीत: फेसबुक लाइव में फूट-फूटकर रोया सिपाही, बोला- पुलिस विभाग से प्रताड़ित होकर कर रहा आत्महत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )