सहारनपुर: सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान, SSP ने जो बताई वजह वो कर देगी हैरान

 

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है। मामला सहारनपुर जिले का है, जहां घरेलू विवाद से तंग आकर एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही की पत्नी भी पुलिस विभाग में ही तैनात है। मामले की खबर लगते ही कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व एसपी सिटी राजेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पता लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पूरे मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र के इलाके खलासी लाइन के मोहल्ला रामपुरी कॉलोनी में किरणपाल (38) किराए के मकान में रहते थे। वह डायल 112 पर तैनात थे। उनकी पत्नी अनीता कोतवाली मंडी में कांस्टेबल है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे किरण पाल ने अपने घर पर चादर का फंदा बनाकर पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान उनकी पत्नी भी घर में ही थी, लेकिन जब पति को फांसी लटका देखा तो पत्नी ने उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की। तभी, मकान मालिक के परिवार वाले भी वहां पहुंच गए और शव उतारा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चल रहा था घरेलू विवाद

मामले के बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि किरणपाल की पत्नी अनीता किसी बात को लेकर पति पर शक करती थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था। शनिवार की देर रात सिपाही किरणपाल जब घर लौटा तो पत्नी से विवाद हुआ और उसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही किरणपाल मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना के गांव डूूंगरपुर का रहने वाला था। वह 2011 बैच का सिपाही थे।

Also read: UP: अफसरों की गाड़ियों में EVM तलाशने वाले सपाइयों की आई शामत!, जारी हुए गिरफ्तारी के आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )