यूपी में कोरोना संक्रमण तेजी से पुलिस के जवानों में फैल रहा है। मामला कन्नौज जिले का है, जहां की कोतवाली के तैनात एक सिपाही की कोरोना से मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि सिपाही पंचायत चुनावों के दौरान बीमार पड़ा था। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी चली गई। बुधवार को कानपुर के हैलट अस्पताल में उसका निधन हो गया। सिपाही की मौत से उनके घर में हड़कंप मच गया।
पंचायत चुनाव के दौरान हुए थे संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही पुष्पेंद्र सिंह पटेल(26) वर्ष 2018 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। 29 जनवरी 2021 को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सराय प्रयाग में तैनाती हुई थी। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में ड्यूटी औरैया जनपद में लगी थी। जहां उनकी तबियत खराब होने लगी थी। 24 अप्रैल को जिले से रवाना होकर 26 अप्रैल को पंचायत चुनाव कराने औरैया गए थेे। इसके बाद 29 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी फर्रुखाबाद में लग गई।
हैलट में चल रहा था इलाज
हालांकि सिपाही की तबीयत ठीक नहीं होने से 27 अप्रैल को ड्यूटी काट दी गई। चुनाव ड्यूटी के बाद वह कन्नौैज पहुंचे। यहां साथियों को खुद की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। साथियों ने मेडिकल कालेज तिर्वा में उपचार लेने की सलाह दी। उस समय मेडिकल कालेज में कोरोना से मौतें अधिक होने से वह नहीं गए। अवकाश लेने के बाद 28 अप्रैल को हैलट (कानपुर) में भर्ती हुए। यहां जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उसके बाद से सिपाही का इलाज चल रहा था। बुधवार को इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )