आगरा: सड़क हादसे में सिपाही घायल, समय पर इलाज न मिलने से हुई मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के आगरा जिले में हुए सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई। हादसे के वक्त वो ड्यूटी से वापस आ रहे थे की इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि सिपाही की सड़क हादसे में मृत्यु हुई है। परिवार वालों ने जो भी तहरीर दी है, उसकी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव शुभकरा निवासी प्रेम सिंह टूंडला थाना में तैनात थे। सिपाही प्रेम सिंह सोमवार रात ड्यूटी से वापस एत्मादपुर आ रहे थे। एत्मादपुर में हाईवे पर अज्ञात वाहन ने सिपाही की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें टूंडला स्थित एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा में देहली गेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल में परिवार वाले आ गए।

परिजनों ने लगाया आरोप

मृतक सिपाही के भाई लाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनसे फाइल बनाने के लिए अस्पताल के स्टाफ ने रुपये मांगे। परिवार वालों ने 23 हजार रुपये मांगने की बात कही है। आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ ने आधा घंटे में पैसा जमा करने की बात कही और उसके बाद ही इलाज करने के लिए कहा। रुपये जमा करने पर भी चोट को गंभीरता से नहीं लिया। अत्यधिक खून बहने के कारण भाई की हालत बिगड़ गई। रात्रि दो बजे के करीब भाई की मृत्यु हो गई। लाल सिंह ने चिकित्सक और अन्य स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है।

Also Read: UP Election: ईडी के निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का VRS स्वीकार, BJP के टिकट पर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )