उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में किसी तरह की कमी होती दिखाई नहीं दे रही है. मामला जौनपुर का है, जहां एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, शनिवार सुबह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. कांस्टेबल 6 माह पूर्व सरपतहा थाने से ट्रांसफर होकर जलालपुर थाना पर तैनात हुए थे.
अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतगर्त बलुआ निवासी अमित सिंह (38) बाइक से प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए त्रिलोचन महादेव की तरफ जा रहे थे. वह रेहटी गांव के गेट से 100 मीटर पहले पहुंचे थे तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराई. घटना में सिपाही के सिर में गंभीर चोट आई.
प्राइवेट अस्पताल में हुई मौत
मौका पाकर टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और आननफानन घायल को सीएचसी रेहटी ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया़. वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.