उत्तर प्रदेश में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव के पास सड़क पर मवेशी से टकराकर बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी। सिपाही की मौत से महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक की पत्नी भी बुलंदशहर जिले में सिपाही के पद पर तैनात है।
मवेशी से टकराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, बागपत जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांधी गांव निवासी कपिल शर्मा (30) पुलिस लाइन में कांस्टेबल था। वह गुरुवार को किसी काम से मुख्यालय कर्वी आया था। शाम करीब साढ़े बजे वह बाइक से वापस पुलिस लाइन जा रहा था। तभी कालूपुर पाही गांव के समीप अचानक सामने आए अन्ना मवेशी से बाइक टकरा गई। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया।
Also read: भदोही: जिससे की थी गंदी हरकत की शिकायत, अब वही चौकी इंचार्ज कर रहा छात्रा से अश्लील बातें
खबर मिलते ही पहुंचे अफसर
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, सीओ सिटी रजनीश यादव व कोतवाल अरुण पाठक भी मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने देखने के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )