कन्नौज: एक्सप्रेसवे पर हुआ जोरदार सड़क हादसा, मौके पर सिपाही की मौत

 

उत्तर प्रदेश में होने वाले वाले सड़क हादसों में किसी तरह की कमी होती देखी नहीं जी जा रही है। आए दिन कहीं न कहीं होने वाले हादसे किसी न किसी की जान लेता है। इसी क्रम में कन्नौज में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के वक्त सिपाही पांच दिन की छुट्टी लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। खबर मिलते ही तत्काल अफसरों ने वहां पहुंच कर सिपाही को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हाथरस जनपद के थाना सादाबाद के तसीगा गांव निवासी सिपाही घनेंद्र कुमार गौतम (49) कन्नौज जिला जेल में सिपाही के पद पर पिछले तीन सालों से तैनात था। पत्नी सरिता देवी की तबीयत खराब होने की सूचना पर सिपाही पांच दिनों की छुट्टी लेकर घर जा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम सलेमपुर के सामने बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में सिपाही के गंभीर चोटें आईं।

सूचना पर पहुंचे अफसर

सूचना पर पहुंचे यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने घायल को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक बीके मिश्रा ने बताया कि घनेंद्र के तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सूचना पर पुत्र अजय कुमार परिवार के साथ सैफई पहुंच गया। सिपाही की मौत की खबर से महकमे के साथ साथ उनके परिवार में भी हड़कंप मच गया।

Also Read: Yogi On India Ahead: पहले बिजली का भी जाति-मज़हब था, आज ईद, होली, क्रिसमस और गुरुपर्व सब पर बिजली आती है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )