महराजगंज: सड़क हादसे में घायल हुआ था सिपाही, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसे का सिलसिला थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला महराजगंज का है, जहां शनिवार तड़के हुए हादसे में एक सिपाही की गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिपाही की मौत से उनके घर में और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

न्यायालय की सुरक्षा में है तैनात

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र की ग्राम सभा हसनपुर उर्फ भरथीपुर निवासी आशीष गिरि (35) कोठीभार थाना के अंतर्गत सिसवा पुलिस चौकी में सिपाही थे। आशीष गिरि की तैनाती 19 नवंबर को सिसवा पुलिस चौकी पर हुई थी। इसके पूर्व वह जनपद महराजगंज जिला न्यायालय की सुरक्षा में कार्यरत थे।

ऐसे हुआ हादसा

आशीष शनिवार की भोर में करीब साढ़े चार बजे चौकी क्षेत्र से ड्यूटी समाप्त होने पर लौट रहे थे कि कोहरे के कारण लोहेपार में किसी वाहन की चपेट में आ गए। थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में सिपाही की मौत हो गई है। सिपाही की मौत से पुलिस चौकी में भी शोक की लहर दौड़ गई।

Also Read: मैनपुरी: मस्जिद के 52 वर्षीय इमाम ने 8 साल की बच्ची से किया रेप, फिर कुरान की कसम खिलाते हुए बोला- किसी को बताना नहीं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )