मेरठ: दिवाली के बाद छुट्टी लेकर घर जा रहे बाइक सवार सिपाही के साथ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही मौत

 

उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में आए दिन किसी न किसी की मौत हो जाती है। ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां छुट्टी लेकर घर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवीण को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत से उसके परिवार में हड़कंप मच गया।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बहसूमा थाना क्षेत्र के मोडखुर्द गांव निवासी प्रवीण कुमार 28 वर्ष पुत्र प्रकाश चंद्र यूपी पुलिस में सिपाही था। प्रवीण कुमार शामली जिले के ऊन में डायल 112 पर तैनात था। बृहस्पतिवार सिपाही बाइक पर सवार होकर अपने घर बहसूमा के मोड खुर्द लौट रहा था। तभी खिर्वा रोड पर जेवरी गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही लहुलुहान हो गया।

घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रवीण को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण की शनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

छुट्टी मिलने से था काफी खुश

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ साल पहले सिपाही की शादी हुई थी। प्रवीण के एक बेटा सम्राट व बेटी मुन्नी है। प्रवीण दीपावली पर छुट्टी लेकर घर लौटना चाहता था। लेकिन उस दौरान उसे छुट्टी नहीं मिली। बृहस्पतिवार को दो दिन की छुट्टी मिलने के बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। परिजनों ने बताया कि सिपाही ने फोन कर परिजनों को दो दिन की छुट्टी मिलने की बात कही थी। परिजनों के साथ दो दिन बिताने को लेकर प्रवीण काफी खुश था।

Also read: आगरा: शराब पीकर सिपाही ने जमकर काटा बवाल, लोगों से की मारपीट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )