प्रयागराज : तेज रफ्तार वाहन ने सिपाही को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत

 

उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इसी क्रम में प्रयागराज जिले में तैनात एक सिपाही को पिक अप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सिपाही उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर भतौरा गांव निवासी मुनील कुमार चौबे (45) सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों पुलिस चौकी पर तैनात रहे। सोमवार की भोर में वह दो अन्य सिपाहियों के साथ चौराहे पर चाय चाय पीने आए थे। इसी दौरान देखा कि सड़क पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी हुई है। ट्रकों को वहां से हटाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि उसी समय फूलपुर की ओर से आ रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्नी का रो रो कर बुरा हाल

मौके पर पहुंचे पीआरबी पुलिस के सहयोग से उन्हें गंभीर हालत में एसआरएन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह सूचना जैसे ही घरवालों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवालों की मौजूदगी में रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुनील चौबे को एक बेटा एक बेटी थी। पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )