यूपी: बहन की डोली उठाने की थी तैयारी, उससे पहले उठ गई सिपाही की अर्थी, कंधा देते समय SP भी नहीं रोक पाए आंसू

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, बछरावां थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास अनियंत्रित व तेज रफ्तार के कहर ने एक नवनियुक्त सिपाही की जान ले ली। हालांकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति अभी गंभीर रूप से घायल है। सिपाही की मौत से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। सिपाही के शव को पुलिस लाइन में एसपी ने अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए कंधा दिया।


ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार केवल रायबरेली के बछरावां में ही नहीं बल्कि भदोखर थाना क्षेत्र में भी जबरदस्त देखने को मिलती है। 2019 बैच के सिपाही रॉबिन सिंह (23) शनिवार शाम लगभग 6:00 बजे चौकी से महिला आरक्षी शालू सिंह के 20 वर्षीय भाई दीपक को अपनी बुलेट से लेकर बछरावां आ रहे थे। इसी दौरान बछरावां-महाराजगंज मार्ग पर थुलेड़ी गांव के पास ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।


ट्रैक्टर चालक के इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही ट्रैक्टर सिपाही रॉबिन की बुलेट से जा टकराया। हादसे में रॉबिन व दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी बछरावां पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए रॉबिन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।


Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा


एसपी ने दिया कंधा

सिपाही रोबिन सिंह की निधन की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा शोक में डूब गया। मृतक सिपाही रोबिन सिंह के पार्थिव शरीर को रायबरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में लाया गया जहां वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम समय में उनके पार्थिव शरीर को रायबरेली पुलिस द्वारा कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस दौरान मृतक सिपाही के माता पिता भी वहां मौजूद थे, जिनको एसपी ने संभाला। एसपी भी इस दौरान अपनी आंसू रोक नहीं पाए।


https://youtu.be/p9RqgkbwrQE
दस नवम्बर को है बहन की शादी

पुलिसकर्मियों का कहना है कि रॉबिन सिंह 2019 के सिपाही थे जो थाना क्षेत्र के थुलेण्डी पुलिस चौकी में तैनात थे। रॉबिन सिंह हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहने वाले खुशमिजाज सिपाही थे। अपने हंसमुख स्वभाव व शालीनता के कारण ही वे सबके चहेते थे। यही कारण है कि रोबिन के अचानक दुनिया से जाने का गम हर किसी को है। वहीं, रोबिन सिंह के परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आगामी दस नवम्बर को सिपाही की बहन की शादी थी, जिसके लिए उन्हें छुट्टी पर भी जाना था लेकिन शादी से पहले ही ये हादसा हो गया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )