उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही की मौत हो गई। जिले के देवबंद में स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए सिपाही की उपचार के दौरान रविवार को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में मौत हो गई है। इस दुखद सूचना से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। अभी तक वाहन चालक और वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में है।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, सरसावा थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी सिपाही आशीष (38) मेरठ में तैनात थे। वह बीती 23 जनवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। वह नगर में फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था। वहां रविवार को आशीष की मौत हो गई।
वाहन चालक की तलाश जारी
मृतक सिपाही के परिवार में पत्नी समेत एक पुत्री है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि मृतक सिपाही के स्वजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। वाहन चालक की तलाश जारी है।
Also Read: उन्नाव: सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत, ASP समेत कई अफसरों ने नम आंखों से दिया कंधा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )