गोरखपुर : थाने की बैरक की छत से गिरा सिपाही, मौके पर हुई मौत, विभाग में मचा हड़कंप

 

यूपी के गोरखपुर जिले में छत से गिरकर एक सिपाही लहुलुहान हो गया. साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. सिपाही के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिपाही की मौत की खबर सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे डीआइजी, एसएसपी व एसपी सिटी घटना की जांच कर रहे हैं.

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बलिया के बासडीह के रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक सिंह पुत्र अखिलेश्वर सिंह गोरखपुर में पुलिस कांस्‍टेबल के पद पर तैनात थे. वह 2021 बैच के कांस्‍टेबल थे. वर्तमान में उनकी तैनाती राजघाट थाने के बसंतपुर चौकी पर थी. यहां वह पिछले 10 महीने से तैनात थे. हमेशा की तरह सोमवार की रात भी अभिषेक थाने की बैरक के प्रथम तल पर सोए थे.

मंगलवार की भोर में उनका शरीर असंतुलित हो गया और वह प्रथम तल से नीचे गिर गये. जिसके बाद तत्काल साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. उनके निधन से साथी पुलिसकर्मियों में शोक है. अभिषेक के पिता किसान हैं. गांव पर अभिषेक का एक भाई और एक बहन पिता के साथ रहती है.

मौके पर पहुंचे अफसर

हादसे की खबर मिलते ही डीआइजी जे रविंदर गौड, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी राजघाट थाने पहुंचे. प्रभारी थानेदार और घटना के समय बैरक में मौजूद पुलिसकर्मियों से बात की. वहीं हादसे की सूचना सिपाही के परिजनों को दे दी गई है.

Also read : प्रतापगढ़ : तबादले के 8 साल बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पहुंचा सिपाही तो दंग रह गए SP

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )